मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में कूड़ा ढोने वाली गाड़ी पिछले माह से खराब है। जिससे घरों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और नगरवासियों को कूड़ा डालने की जगह नहीं मिल रही है। जिससे घरों में संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं। वहीं मौसम के बदलाव से भी कई बीमारियां पैर पसारने लगी हैं।
नगर पंचायत ईओ मोहम्मदाबाद अखलेश कुमार ने कई बार दो-दो दिन का आश्वासन देकर बात को टाल दिया। बताया कि गाड़ी खराब हो गई है। उसे ठीक करने के लिए एजेंसी भेज दिया गया है 15 दिन पूर्व ईओ मोहम्मदाबाद अखलेश कुमार ने बताया था कि एक गाड़ी बनकर तैयार हो गई है उसे दो दिन लगेंगे आने में, लेकिन गाड़ी नहीं आई। राजीव नगर निवासी रागनी गुप्ता ने बताया कूड़ा डालने की जगह नहीं है। लगभग एक माह से कूड़े वाली गाड़ी नहीं आ रही है। जिससे घर में लगे कूड़े से बदबू आने लगी है। राजीव नगर निवासी शिवकुमार सक्सेना ने बताया लगभग एक माह से कूड़े लेने वाली गाड़ी नहीं आ रही है और कूड़ा डालने के लिए जगह भी नही है। अगर किसी के खेत में कूड़ा डालने के लिए जाओ तो फिर लड़ाई होती है।