शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। बाढ़ का प्रकोप अभी भी आम लोगों के लिए परेशानियों का कारण बना हुआ है। हालांकि गंगा में जल सैलाब कुछ काम हुआ। इसके बावजूद भी ढाईघाट शमशाबाद तथा शाहजहांपुर मार्ग पर बाढ़ के बुरे हालात देखे जा रहे हैं। बताते हैं ग्राम चौराहार के पास आज भी लगभग 10-15 फिट की लंबाई में मार्ग कटा हुआ है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने भविष्य के खतरे को देखते हुए जहां एक ओर इस मार्ग पर छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ पुलिस फोर्स भी लगा दिया है, ताकि कोई भी व्यक्ति खतरे को ताक पर रखकर आवाजाही ना करें, लेकिन यहां तो हर रोज लोग जान की बाजी लगाकर वाहन दौड़ा रहे हैं। खतरे को देखते हुए लाल झंडियां भी लगायी गयी हैं। बाढ़ के कारण जगह-जगह गड्ढे भी हो गये हैं। जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग मान नहीं रहे हैं और जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त मार्ग से गुजर रहे हैं। लोगों का कहना है निजी वाहनों के जरिए आवागमन करने वाले लोगों से यही वाहन स्वामी बैलगाड़ी, बुग्गी तथा ट्रैक्टर चालक, पैदल सवार लोगों से 20 रूपये, साइकिल सवार लोगों से 30 रूपये, बाइक सवार लोगों से 50 रूपये और बाइक सवार लोगों के साथ कोई और है तो 70 रूपये वसूल करते हैं। रविवार को शाहजहांपुर जाने वाली कार जब जलमग्न मार्ग से गुजर रही थी तो गहरे गड्ढों में फंस गई। सवार चिल्लाने लगे तो मौके पर पहुंचे लोगों ने जैसे तैसे गड्ढों में फंसी कार को बाहर निकलवाया।