लोधी जागृति मंच के जिलाध्यक्ष ने पीडि़त परिवार के साथ दिया धरना

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोधी जागृति मंच के जिलाध्यक्ष लोधी मनोज राजपूत ने अपनी टीम के साथ जनपद मैनपुरी के थाना भोगांव के ग्राम हरगनपुर निवासी लोधी हेमसिंह राजपूत पुत्र पृथ्वीराज सिंह जिनकी हत्या 8 माह पूर्व 25 जनवरी 2024 को हुयी थी। जिसमें प्रसासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके विरोध में पीडि़त परिवार ने 30 अगस्त को मैनपुरी कलेक्टे्रट परिसर में धरना पर बैठ गये थे। प्रशासन पीडि़त को न्याय नहीं दे रहा था। इसकी जानकारी पर जिलाध्यक्ष मनोज राजपूत ने अपनी टीम के साथ पीडि़त परिवार से मिले और चर्चा की। उन्होंने कहा कि लोधी समाज का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है। समाज संगठित होकर मुकाबला करेगा। इसी तरह की एक घटना जनपद में हुई थी। जिसमें दो भाईयों की निर्मम हत्या हुई थी। प्रशासन ने अपनी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। लोधी समाज का उत्पीडऩ प्रशासन के लिए आम बात होता जा रहा है। समाज के लोगों को अब डटकर मुकाबला करना होगा। जिससे कोई समाज के लोगों को प्रताडि़त न कर सकें। मनोज राजपूत के साथ उनकी टीम ने मैनपुरी जाकर धरने में शामिल हुए। उन्होंने पीडि़त परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया। इस मौके पर शैलेन्द्र राजपूत, राहुल राजपूत, शेर सिंह राजपूत, तोताराम राजपूत, जगनन्द राजपूत, जवाहर लाल राजपूत आदि लोग पीडि़त परिवार के साथ धरने पर बैठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *