कमालगंज, समृद्धि न्यूज। किसानों ने नौ सूत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा।
सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि अन्ना पशुओं को पकड़वाकर गौशाला में बंद कराया जाये, फसल की बुबाई हेतु डीएपी व एनपीके खाद वितरण की व्यवस्था दुरुस्त की जाये, किसनों को प्रमाणित बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराये जायें आदि सहित नौ सूत्रीय मांगें शामिल हैं। किसानों का कहना है कि बीते माह १६ अक्टूबर को उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा था, लेकिन उपरोक्त समस्याओं का निस्तारण आज तक नहीं किया गया। जिस पर आज किसानों ने पुन: खण्ड विकास अधिकारी त्रिलोकचंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के निराकरण की मांग की। ज्ञापन देने में अमर सिंह राजपूत मंत्री भारतीय किसान संघ, सुरजीत कटियार अध्यक्ष भारतीय किसान संघ, सैंपल सिंह अध्यक्ष भारतीय किसान संघ कमालगंज, अनूप शर्मा, अनुराग पाठक, नरेंद्र सिंह राजपूत, सुरेंद्र सिंह, सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।