किसान संयुक्त मोर्चा ने समस्याओं को लेकर 12 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। किसान संयुक्त मोर्चा के आवाह्न पर 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टे्रट पहुंचकर राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ति मांग करता है कि फसलों के लिए कानून के रुप में गारंटी कृत खरीद के साथ एमएसपी लागू किया जाये। चार श्रम संहिताओं को निरस्त किया जाये। श्रम का ठेकाकरण व आउटसोर्सिंग न हो। संगठित, असंगठित स्कीम, श्रमिकों और अनुबंध श्रमिकों तथा कृषि क्षेत्र सहित सभी श्रमिकों के लिए 26 हजार रुपये प्रतिमाह का राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन, 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन, समाजिक सुरक्षा का लाभ दे। ऋण गृहस्था के कारण गरीबों द्वारा की जा रही आत्महत्याओं के कारण किसानों का व्यापक ऋण माफ हो। रक्षा, रेलवे, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा, बीमा आदि क्षेत्रों में किसानों को सार्वजनिक सेवायें दी जाये और निजीकरण न किया जाये, आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, जिला उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह यादव, डा0 ज़ाकिर हुसैन, शैलेंद्र सिंह, केशव पाल, ब्रहम्माशरन, अनिरुद्ध सिंह, भरत कुमार, सुरजीत सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *