फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सर्दी का मौसम शुरु हो गया है। मच्छरों का प्रकोप हावी है। शहर के मुख्य नालों में गंदगी का अम्बार है। नगर पालिका द्वारा कई नालों की सफाई न किये जाने से बीमारियां व संक्रमण फैल सकता है। शहर के कादरीगेट मसेनी मार्ग लकूला में कूड़े से पटा बजबजाते हुए नाले में गंगदी का अम्बार है। सालों से नाले की सफाई न होने के कारण लकूला रोड पर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। नाले की बदबू के कारण उस रोड पर मुहं पर कपड़ा या रुमाल लगाकर ही पैदल व्यक्ति निकल पाता है। गिहार बस्ती में कच्ची शराब का कारोबार होता है। जिस कारण उस क्षेत्र में शराब जैसी बदबू आती रहती है और मच्छरों का प्रकोप बना रहता है। कई बार आबकारी विभाग व पुलिस ने छापा मारकर शराब पकड़ी उसके बावजूद भी कार्य बंद नहीं हुआ। ऐसे में कच्ची शराब का मलवा व क्षेत्र गंदगी एवं कूड़ा सब नाले में जाता है। साफ-सफाई की व्यवस्था नगर पालिका देखती है। सालों हो जाते है उसके बावजूद भी लकूला के नाले की सफाई नहीं होती है। ऐसे में गंभीर बीमारियां व संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका को ऐसे क्षेत्रों का ध्यान रखना चाहिए और साफ-सफाई पर जोर दे। जिससे स्थानीय लोगों व राहगीरों को गंदगी व बदबू का सामना न करना पड़े।