फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी के आवाह्न पर नोएडा पैरामाउंट सोसायटी में होने वाली महा पंचायत में भाग लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अवधेश सिंह के आदेशानुसार जनपद से पदाधिकारीगण सर्वेश सिंह यादव अपनी टीम के साथ रवाना हुए। किसान यूनियन का काफिला पुलिस चौकी भोजपुर पर पहुंचा, तभी चौकी प्रभारी हाकिम सिंह ने अपने हमराहों के साथ सभी पदाधिकारियों को नोएडा जाने से रोका। जिस कारण वह कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाये। इस मौके पर भाकियू नेता सर्वेश सिंह यादव, डॉ0 प्रदीप कुमार, पंकज यादव, मुकेश कुमार, विकास कुशवाहा, अब्दुल कुददूश, शादाब खान, केशव पाल, बृजेश कुमार आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।