फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकारी अस्पतालों में सोमवार को बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया तथा सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। सोमवार 2 सितंबर से 6 सितंबर तक एनपीएस एवं यूपीएस के विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर में एमएनओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के निर्देश पर एक्स-रे टेक्नीशियन एसोसिएशन ने काला फीता बांह में बांधकर अपने-अपने कार्यालयों में कार्य करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष एक्स-रे टेक्नीशियन एसोसिएशन विजय शंकर तिवारी आदि मौजूद रहे।