नगर की गलियों में खूंखार गौवंशों के झुंड को देख घबराए लोग
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण शमशाबाद नगर क्षेत्र में एक लंबे समय से आवारा खूंखार गोवंशों का राज देखा जा रहा। लोगों का कहना था एक समय था जब ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा खूंखार गोवंशों को भ्रमण करते देखा जाता था, लेकिन अब नगर में भी देखा जा रहा है।
बताते हैं शमशाबाद क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में आवारा खूंखार गोवंशों का झुंड जो किसानों के खेतों से लेकर गांव की गलियों तक भ्रमण करते हुए देखा जा रहा है। लोग इन खूंखार गौवंशों को देखकर अपना-अपना रास्ता बदल देते और जान बचाने के लिए खुद को छुपाते-ेछुपाते हुए आगे बढ़ते हैं। आलम यह है लोग गांव में आवारा गौवंशों की मौजूदगी को लेकर हैरान हैं और प्रशासनिक अधिकारियों से पकड़वाकर गौशालाओं छुड़वाए जाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा गौवंशों को भ्रमण करते देखा जा रहा था, लेकिन अब नगर क्षेत्र में भी देखा जा रहा है। भ्रमण के दौरान जगह-जगह यही आवारा गोवंश हिंसक रूप धारण कर लोगों की जान की दुश्मन बन रहे हैं। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व शमशाबाद नगर में ही एक स्ट्रीट लाइट के खंभे से एक आवारा गौवंश की चिपककर दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बावजूद भी नगर क्षेत्र में आवारा गौवंशों को भ्रमण करते देखा जा रहा है, जबकि नगर की सीमा से कुछ दूर कान्हा गौशाला है। जिसमें जानवरों को बंद नहीं किया जा रहा है। सोमवार को भी फैजबाग शमशाबाद मार्ग पर स्थित एक समिति के सामने आवारा गोवंशों को भ्रमण करते हुए देखा गया। झुंड में भ्रमण कर आवारा गोवंश लोगों महिलाओं तथा बच्चों में दहशत का कारण बने हुए थे। लोगों का कहना था जिम्मेदारों की लापरवाही किसी अप्रिय घटना का कारण न बन जाए। सबसे बड़ी बात यह है नगर क्षेत्र में कुछ जिम्मेदार जिन्हें समाज की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया वह भी लापरवाह बने हुए हैं। यही कारण है नगर की हर गली में आवारा गौवंशों को विचरण करते हुए देखा जा रहा है।