नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बदलते मौसम में उल्टी, दस्त, बुखार के मरीजों की संख्या दिन पर दिन इजाफा हो रह है। जिससे सीएचसी ओपीडी में मरीजों की संख्या ढाई सौ के पार पहुंच गयी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र तथा विकास खंड क्षेत्र के आसपास गांव में बदलते मौसम के कारण बीमारियों ने पैर पसारने शुरु कर दिये हैं। जिसमें उल्टी, दस्त, बुखार से हर घर में लोग पीडि़त चल रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज की ओपीडी 250 के पार पहुंच गई, लेकिन ओपीडी में मौजूद प्रशिक्षित डॉक्टर लोगों को ना के बराबर दवा देकर चलता कर देते हैं। जिससे बीमारी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। जब इस बाबत चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर लोकेश शर्मा से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया की मौसम के बदलने के कारण वायरस फैल रहा है, लेकिन इस पर जल्द ही काबू किया किया जाएगा। वहीं उनके ही ओपीडी में बैठे प्रशिक्षण पर आए डॉक्टर लोगों को कोई कायदे से दवा नहीं दे रहे हैं। जिस पर लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है कि जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरकारी दवा वितरण के लिए बनाया गया है तो मरीज को उनकी जरूरत के अनुसार दवा क्यों नहीं मिल रही है। इस पर कई लोगों ने अपना आक्रोश भी व्याप्त किया है।