स्थानीय लोगों ने ईओ से अतिक्रमण हटवाने की मांग
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर में लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण से आये दिन जाम लग जाता है। जिससे आम लोगों का गुजरना भी मुश्किल होता है। अतिक्रमण तथा जाम की समस्याओं को लेकर अधिवक्ता ने अधिशाषी अधिकारी को शिकायती पत्र दिया।
शमसाबाद नगर की शायद कोई ऐसा मार्ग हो जिस पर जाम जैसे हालात न हो, शायद ही कोई ऐसा फुटपाथ हो, जिस पर अतिक्रमण न हो। अतिक्रमण का दायरा इतना बढ़ गया है कि अब लोगों को अवागमन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण और जाम की समस्याओं को लेकर आए दिन वाहन फंसते रहते है। कभी-कभी तो मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस भी काफी समय तक जाम में फंसी रहती है जिससे गंभीर मरीजों की जान पर बन आती है। हालात इतने गंभीर हो गये है कि आम लोगों को जाम के झाम से निजात मिल पाना मुश्किल हो रहा है। बताते हैं नगर में कुछ प्रमुख स्थान है, जहां सर्वाधिक संख्या में राहगीरों का आवागमन होता है। इससे पूर्व में भी समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों ने नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद के अधिशाषी अधिकारी को पत्र भेजकर पुलिस प्रशासन के सहयोग से व्याप्त अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की थी। लोगों का कहना था कस्बे के व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण को इतना बढ़ा दिया गया है कि अब सडक़ों का फुटपाथ भी नजर नहीं आ रहा है। अतिक्रमण और जाम की समस्याओं को लेकर शमशाबाद नगर के मोहल्ला हरियानिया टोला निवासी अधिवक्ता पारस चतुर्वेदी पुत्र शैलेंद्र चतुर्वेदी ने नगर पंचायत शमशाबाद के अधिशाषी अधिकारी से लिखित शिकायत कर अतिक्रमण हटवाये जाने की मांग कर नगर को जाम से मुक्त कराये जाने की मांग की है।