फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बुलाई गयी व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक में व्यापारियों ने भाग लिया। विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श हुआ। समस्याओं का निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया। रेलवे स्टेशन के मोड पर पूरे दिन जाम लगा रहता, निकलने में राहगीरो को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है। मांग की गई कि परिवहन विभाग का एक सिपाही और दो सिपाही की तैनाती की जाए। जिससे जाम से निजात मिल सके। कादरीगेट से लेकर नरकसा मोहल्ला तक जाम लगी रहती है। इसका मुख्य कारण वहां पर चारपहिया ठेली और सब्जी विक्रेता है उनको भी स्थानांतरित किया जाए। इस मौक पर प्रमोद गुप्ता, राजकुमार गौतम, संदेश अग्रवाल, रविकांत गुप्ता, प्रबल महेश्वरी, सोमिल अग्रवाल, संदीप सिंह, कुलदीप सिंह, मुकेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।