शिकायत पर अधीक्षक ने काटा दो कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सीएचसी में अल्ट्रासाउन्ड की सुविधा न होने पर सरकार की मंशा के अनुसार सीएचसी प्रसूतायों का मुफ्त प्राइवेट अल्ट्रासॉउन्ड कराती है। हर माह की दिनाक 1, ९, 16 व 2५ तारीख को अल्ट्रासॉउन्ड होता है। इस कार्य के लिए सीएचसी ने दो कर्मचारियों को नियुक्ति किया है। सतेंद्र व संजीत। ये कर्मचारी प्रसूतायों की इंट्री कर ओटीपी के माध्यम से अल्ट्रासॉउन्ड कराते है। बुधबार को ५ तारीथ थी और कई प्रसूतायों के अल्ट्रासॉउन्ड होना थे, लेकिन कर्मचारी सतेंद्र बुधवार को जिले पर मीटिंग मे चले गये। इधर सीएचसी मे प्रसूताएं परेशान घूमती रहीं। जब प्रसूताएं इकठ्ठा होकर सीएचसी अधीक्षक के पास गई और शिकायत की। तब अधीक्षक ने सतेंद्र से फोन से बात की, तो उसने बताया कि मैं तो जिले पर मीटिंग में आया हूँ और मैंने दूसरे कर्मचारी संजीत से कह दिया था। जब अधीक्षक ने संजीत से पूछा, तो उसने कहा हमसे नहीं कहा था। इसी बात पर अधीक्षक ने दोनों का एक-एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये। उधर प्रसूता रेलवे रोड निवासी नेमा देवी जो 9 माह की प्रसूता है जो दो दिन पहले जीने से गिर गई थी और बहुत गरीब है, उसका अल्ट्रासॉउन्ड होना बहुत जरूरी था। वह भी इधर उधर भटकती रही थी।