फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्युत विभाग द्वारा लोहाई रोड पर ट्रांसफार्मर लगवाया जा रहा था। जिसे युवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव ने अपने साथियों के साथ पहुंचकर रुकवाया। अंकुर श्रीवास्तव ने अनहोनी का हवाला देते हुए विद्युत कर्मियों को बताया कि भारतीय पाठशाला इंटर कालेज, भारतीय महाविद्यालय, एनएकेपी इंटर कालेज, कनोडिया इंटर कालेज के अलावा दो-दो हॉस्पिटल है, ऐसी स्थिति में लोहाई रोड पर ट्रांसफार्मर लगेगा तो सडक़ और घिर जायेगी और अनहोनी का खतरा बना रहेगा। अंकुर श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी स्थिति में ट्रांसफार्मर नहीं लगने दिया जायेगा। क्योंकि कोई भी घटना घटित हो सकती है, जबकि भारतीय पाठशाला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने भी ट्रांसफार्मर न लगाने के लिए बिजली विभाग को आपत्ति लेटर लिखा था और बिजली विभाग के एसडीओ व जेई तथा शहर कोतवाल को फोन कर जानकारी दी कि किसी स्थिति में ट्रांसफार्मर न लगे। जिससे जाम लगेगा और बच्चों के साथ कोई घटना होने का डर लगा रहेगा। काफी देर के बाद ट्रांसफार्मर रखवाने का निर्माण हो रहा था जिसे रुकवा दिया गया।