पप्पू यादव को अब पाकिस्तान से मिली धमकी; धमकी देने वाला बोला जन्मदिन से पहले पहुंचा देंगे ऊपर

  • पप्पू यादव से शख्स ने कहा- लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग लो
  • बिहार पुलिस ने पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ा दी है

पूर्णिया : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव  को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार उन्हें ये धमकी व्हाट्सएप कॉल और टेक्स्ट मैसेज के जरिए पाकिस्तान से आया है. जबकि एक दूसरे नंबर से भी उन्हें धमकी भरे मैसेज मिले हैं. धमकी देने वाले ने कहा है कि तुम पर मेरी नजर है। 24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिल जाएग। लॉरेंस भैया ने तुम्हें कॉल किया था, क्यों नहीं उठाया। सांसद हो तो सांसद बंद कर रहो। तुम्हारी औकात पता लग जाएगी। वॉट्सऐप अकाउंट से धमकी देने वाले ने लिखा है कि तुम बहुत जल्द मरोगे। सिद्धू मुसेवाला की तरह तुम भी मरोगे। तुम्हें इतनी गोली मारेंगे, खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी। निकलो तुम घर से बाहर। देखते हैं तुम कितने बड़े बाहुबली हो।

खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए धमकी दिया और उसने कहा कि उसके घर एवं कार्यालय के पास उसके आदमी घूम रहे हैं और जैसे ही मौका मिलेगा उसे मार देंगे. सबसे बड़ी बात 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्मदिन है. उससे जान से मारने की बात भी कही. नहीं तो लॉरेंस बिश्नोई से पप्पू यादव माफी मांग लें, तभी उसकी जान बच सकती है. वहीं पप्पू यादव ने फोन करने वाले को हिदायत दी की उसकी लड़ाई पप्पू यादव से है. परिवार के बारे में बोलना छोड़ दे. आगे लिखा, बस दो से तीन दिन की बात है, तुम्हारी सारी बाहुबली निकल जाएगी। तुम्हारी मौत आ गई है। तू बहुत जल्द मरेगा। तुम्हे खुद को बचाना है तो लॉरेंस बिश्नोई भैया से माफी मांग लो। अभी समय है सुधर जा। वरना लॉरेंस भाई तुझे कच्चा चबा जाएंगे। सो लो नींद जी भर के। तुम्हें सिक्योरिटी चाहिए, अमित शाह जैसी। समय आ गया है, तुम्हारे मरने का।

पप्पू यादव ने कहा कि अपराधी बार-बार उनके परिवार का जिक्र कर रहा है। उन्होंने अपराधी को चेतावनी देते हुए कहा कि वो जितनी रेकी करनी है कर ले, लेकिन उनके परिवार को बीच में न लाए। उन्होंने कहा, टउनकी लड़ाई मेरे विचारधारा से है, सरकार के सिस्टम से है तो वह हमें मरवाए। लेकिन, जब परिवार की चर्चा होगी तो उसके रास्ते अलग होंगे।’ पप्पू यादव ने कहा कि धमकी भरा ऑडियो उन्होंने सरकार को भेज दिया है। पप्पू यादव ने कहा कि आप बोल कौन रहे हैं? इस पर फोन करने वाले ने कहा कि हम पाकिस्तान से बोल रहे हैं. सांसद ने कहा तू पप्पू यादव को क्या समझकर रखा है? इस पर फोन करने वाले ने कहा पप्पू यादव होगा अपने घर का पप्पू यादव. भाई से बड़ा नहीं है. काटकर रख देंगे. यह सुनकर पप्पू यादव ने कहा, “पप्पू यादव कोई खीरा-ककड़ी नहीं है.” आगे पप्पू यादव ने कहा, “एक काम कर… एक डेट फिक्स कर. तिथि फाइनल कर ले. एक मैदान फाइनल कर ले. उसके बाद पता चल जाएगा.” बातचीत के क्रम में शख्स ने पप्पू यादव से कहा कि हमने लड़के लगा रखे हैं. मौका नहीं मिल रहा है. पप्पू यादव ने कहा तू अभी है कहां? इस पर सामने वाले ने कहा, “भाई का आदमी बोल रहा हूं. गोल्डी भाई ने मुझे बोला था फोन करने के लिए. अगले महीने उसका (पप्पू यादव) जन्मदिन है, 24 दिसंबर को ऊपर पहुंचा देंगे. ऊपर जाकर मनाए अपना जन्मदिन. समझा देना. उसके पहले उसको ऊपर भेज देंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *