मध्य प्रदेश के दमोह में भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. तेज रफ़्तार ट्रक एक ऑटो पर चढ़ गया और इस ऑटो में सवार लोग कुचल गए हैं. हादसे में 7 मौत हो गई. ऑटो में 10 लोगों के सवार होने की जानकारी है. हादसा देहात थाने के समन्ना के पास हुआ है. जिले के बांदकपुर तरफ आ रहे एक ऑटो को दमोह तरफ से आ रहे एक ट्रक ने सामने की टक्कर मारी है. इस हादसे के बारे में बताया गया है कि दमोह तरफ से एक ऑटो से गुप्ता परिवार के लोग बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे कि सामने से आ रहे लोडर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल लाया गया. दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर के मूताबिक मामले की जांच की जा रही है. घटना में 7 मौतें हुई है जबकि 3 लोग बुरी तरह से घायल हैं जिनमें से 2 को जबलपुर रेफर किया गया है. एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया कि हादसा काफी भीषण था और अभी हादसे की जांच पड़ताल चल रही है. हादसे की जानकारी मिलते ही दमोह सांसद राहुल लोधी भी जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने हादसे पर दुख जाहिर करते हुऐ कहा कि वो सरकार और प्रशासन से सम्पर्क में हैं और पीड़ितों की हर सम्भव मदद की जाएगी.हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. सड़क पर काफी दूर तक खून बिखरा पड़ा था. जैसे ही ट्रक ऑटो से टकराया उसका आगे का हिस्सा ट्रक में फंस गया. ट्रक में फंसे ऑटो से शव और घायलों को निकालने के लिए जेसीबी मंगानी पड़ी. हादसे में जान गंवाने वाले सात लोगों में से पांच लोग एक ही परिवार के हैं. परिवार के लोग बांदकपुर के मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे जब उनके ऑटो को टक्कर लगी. हादसे में ऑटो ड्राइवर की भी मौत हो गई है. वहीं मरने वालों के परिजनों का अस्पताल में तांता लगा हुआ है. सभी लोग दमोह शहर के शोभा नगर के रहने वाले थे.