फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजपूताना पब्लिक स्कूल बघार जहानगंज रोड पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी त्योहार धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक संदीप सिंह ने कृष्ण के बाल स्वरुपों को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में एक सैकड़ा से ज्यादा राधाकृष्ण, देवीयों एवं गोपीकाओ की सज्जा में बच्चों ने लीलाओं का प्रदर्शन किया। शेषनाग के ऊपर चढक़र कन्हैया ने प्रदर्शन किया। सीनियर कक्षाओं के छात्रों ने पिरामिड बनाकर माखन की हांडी फोड़ी। प्रबंधक संदीप सिंह ने कहा कि ऐसी गतिविधियों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। इसी तरह बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े। इस मौके पर प्रशासक मोहम्मद अरशद, कोआर्डिनेटर महिमा सिंह व शिक्षकों ने व्यवस्था संभाली। संचालन मोनिका वर्मा ने किया। इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकायें व छात्र-छात्रायें मौजूद रही।