कृष्ण जन्मोत्सव, माखन चोरी की कथा सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खंड कमालगंज के ग्राम चुरसाई में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन गोविन्द राजपूत के आवास पर कथाव्यास देवेश मिश्रा ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व पूतना वध आदि कथाओं का वर्णन किया। पाली हरदोई से पधारे कथाव्याास देवेश मिश्रा ने भगवान की परमसुखद पावनमयी कथाओं में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, पूतना वध, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा आदि कथाओं का मनोहारी वर्णन करते हुए कहा कि कुपित इन्द्र ने घनघोर वर्षा करके बृजमंडल को डुबोने के लिए पुरजोर कोशिश की, लेकिन सात वर्ष की अवस्था में ही भगवान कन्हैया ने अपने नख पर गोवर्धन को धारण करके सभी को बचाकर बृजमंडल का बाल बांका भी नहीं होने दिया, जो भी भगवान की शरण में चला जाता है उसका कभी भी बाल बांका नहीं होता है। उन्होंने गाते हुए सुनाया मैं हूं शरण में तेरी संसार के रचैया, कश्ती मेरी लगा दो उस पार ओ कन्हैया। संगीत मयी कथा में उनका साथ दे रहे ढोलक पर जगदीश, घड़ा पर चन्द्रपाल, मंजीरा वादक चन्द्रपाल राजपूत और नित्य पूजन करवाते राजकिशोर शुक्ला ने सहयोग किया। इस अवसर पर रामाधीन राजपूत, भीमसेन राजपूत, लक्ष्मन सिंह राजपूत, सूरज सिंह राजपूत, गोविन्द राजपूत, अनमोल राजपूत, बीपी सिंह राजपूत, मदनलाल शास्त्री, अर्पित राजपूत, अरविन्द राजपूत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *