नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नगर में धूमधाम के साथ श्रीराम बारात निकाली गई। समाजसेवियों ने बढ़-चढक़र राम बारात में प्रतिभाग किया। वहीं कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द प्रताप ने फीता काटकर राम बारात का शुभारम्भ किया तथा प्रभु श्रीराम की आरती उतारी। इस दौरान सीओ व थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। कस्बा नवाबगंज में श्री रामलीला का आयोजन चल रहा है। बीती रात नगर में धूमधाम के साथ राम बारात निकाली गई। समाजसेवी व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द प्रताप को राम बारात का मुख्य आयोजक बनाया गया है। कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा कर आरती उतारी। तो वहीं कस्बे में भी कई जगह-जगह भक्तों ने श्रीराम की आरती उतारी और पुष्पवर्षा की। राम बारात कस्बा तिराहे से चलकर कस्बा बाजार होते हुए पुराना गानीपुर स्थित राजीव रंजन के घर के पास बने पंडित जी के द्वार पर पहुंची। जहां प्रभु श्रीराम व माता जानकी सीता जी का विवाह कार्यक्रम विधि विधान से सम्पन्न हुआ। पुन: रामलीला ग्राउंड में बारात वापस पहुंची। राम बारात के मुख्य आयोजक अरविंद प्रताप, दुष्यंत कश्यप, क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार, थानाध्यक्ष बलराज भाटी पुलिस बल के साथ आयोजन में शामिल होकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली। राम बारात के वैवाहिक कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न कराए गए। वहीं रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अरविंद प्रताप को माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।