फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्रीराम लीला कमेटी फतेहगढ़ की बैठक संरक्षक अरविन्द कुमार बाजपेयी की अध्यक्षता में राधाकृष्ण मंदिर कोला कोहना में सम्पन्न हुई। बैठक में अनिल कुमार तिवारी सभासद ने प्रस्ताव रखा कि चंदा हेतु सभी उपस्थित पदाधिकारियों एक-एक चंदा की रसीद लेकर बाजार को छोडक़र चंदा को एकत्र करें। प्रस्ताव को सभी सदस्यों ने हर्ष ध्वनि के साथ पास किया। राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी रविन्द्र कुमार उर्फ गोपाल जी ने सभी को जन्माष्टमी का प्रसाद वितरित कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संरक्षक अरविन्द कुमार बाजपेयी, अध्यक्ष रवीश द्विवेदी, महामंत्री पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष चमन टंडन, उपाध्यक्ष श्रवण कुमार चक, मंत्री, संजय रस्तोगी, रविन्द्र कुमार वैश्य, राजू मिश्रा, विपिन अग्रवाल के अलावा दिनेश चन्द्र तिवारी, अनीस, अल्लादीन, रविन्द्र कुमार, पुष्कर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।