फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मां शीतला देवी सेवा समिति की बैठक गुरुवार को मंदिर प्रांगण बढ़पुर में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष भीमप्रकाश कटियार का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर जिम्मेदारी अपने पौत्र सचिन कटियार को सौंपी है। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा बनायी गई कमेटी को भंग किया जाता है। नयी कमेटी का गठन नवनियुक्त अध्यक्ष सचिन कटियार द्वारा किया जायेगा। मंदिर परिसर में जो भी कार्य होंगे। उनकी जिम्मेदारी का निर्वाह्न सचिन कटियार का होगा।