श्रीरामलीला कमेटी की बैठक में दस लाख चंदा एकत्र करने का दिया गया लक्ष्य

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। श्री रामलीला कमेटी फतेहगढ़ की बैठक संरक्षक मुन्नालाल वाष्र्णेय की अध्यक्षता में कमेटी के अध्यक्ष रवीश द्विवेदी एडवोकेट के निवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें कोषाध्यक्ष चमन टंडन ने आगामी श्री रामलीला हेतु सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से अधिक से अधिक चंदा कराने में सहयोग कर लगभग १० लाख रुपये एकत्र करने का लक्ष्य दिया। महामंत्री पंकज अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को व्यक्तिगत रुप से सजग रहकर अधिक से अधिक जिम्मेदारी लेने के लिए कहा। अध्यक्ष रवीश द्विवेदी ने आये हुए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुन्नालाल वाष्र्णेय, आनन्द अग्रवाल, हाजी अल्लादीन, अतुल मिश्रा, पुष्कर मिश्रा, अमन गुप्ता, अनिल तिवारी (सभासद), शशांक शेखर मिश्रा (सभासद), रवींद्र वैश्य, अतुल गुप्ता, दिनेशचंद्र दुबे, दुर्गेश मिश्रा, राजू मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, ग्रीशबाबू बाथम, मनीश अग्रवाल, अम्बरीश चौरसिया, धीरज दुबे, जितेंद्र शुक्ला, सोनू मिश्रा, वरुण प्रताप सिंह, संजय रस्तोगी, आशीष मिश्रा, कार्तिक शुक्ला, श्रवण कुमार चक, दिनेशचंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *