फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यातायात महाअभियान के अन्तर्गत यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बिना हेलमेट पहने पुलिस कर्मियों के भी चालान काटे। टीएसआई सतेन्द्र कुमार ने बताया कि नियम सभी पर लागू होते है। चाहें वह पुलिस विभाग का व्यक्ति हो। इसलिए सभी लोग घर से बाइक लेकर निकले तो अपना हेलमेट साथ लेकर निकले। हेलमेट पहनने से घटना के समय सिर सुरक्षित रहता है, इसलिए हेलमेट पहनना जरुरी है और यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती से निपटा जायेगा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस लाइन के बाहर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कई पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाये गये जिनका स्वयं टीएसआई ने चालान किया और हेलमेट पहनने की हिदायत दी। कई पुलिस कर्मियों ने अनुरोध किया कि हम विभाग के है उसके बावजूद भी सडक़ सुरक्षा का हवाला देते हुए चालान काटे गये।