फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली व भारी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये साथ ही वाहन चालकों को सडक़ दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरुक किया।
जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष जहानगंज द्वारा सडक़ यातायात माह के तहत लोगों को जागरुक किया गया। साथ ही ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाये गये। साथ ही लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। बताते चलें कि कोहरे में वाहन चलाने के दौरान थोड़ी सी भी लापरवाही बड़े हादसों का सबब बनती है। ऐसे में इन्हें रोकने के लिए यह कदम उठाया है। व्यावसायिक वाहन चालकों से वाहनों के आगे सफेद, पीछे लाल और वाहन के दोनों तरफ पीले रंग का रिफ्लेक्टर टेप लगाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगे होने से सामने से आ रहे वाले वाहन की हेडलाइट की तेज रोशनी से भी दूर से आने वाले वाहनों को देखा जा सकेगा। समय रहते चालक इन वाहनों को आते देख सतर्क रहेंगे। इससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। खासतौर पर ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रिफ्लेक्टर ना होने के कारण कोहरे में अधिक हादसे होते हैं। इसलिए ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे भी रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे हैं। केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम 1989 के नियम 104 के मुताबिक वाहनों पर रिफ़्लेक्टिव टेप लगाना ज़रूरी है। बिना रिफ़्लेक्टर टेप के वाहन चलाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।
सीओ व थानाध्यक्ष ने बांटे मुफ्त हेलमेट
फर्रुखाबाद। क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद एवं थानाध्यक्ष जहानगंज द्वारा कस्बा जहानगंज में बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट प्रदान किये गये एवं हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने के दिशा-निर्देश दिये गए। बताते चलें कि सडक़ दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि को रोकने के लिए सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है। इसके तहत यातायात माह भी चलाया जा रहा है और लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना होने पर यदि हेलमेट लगा हो, तो व्यक्ति की जान बच सकती है, क्योंकि सर में चोट लगने से व्यक्ति के बचने की सम्भावना कम रहती है। जबकि हेलमेट लगा होने से सिर सुरक्षित रहत है।