अपर पुलिस अधीक्षक के साथ वाहन चालकों को बांटे गये हेलमेट
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात सत्येन्द्र कुमार द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों/परिचालकों को यातायात के नियमों तथा वैध लाइसेंस, वैध फिटनेस, प्रदूषण, बीमा के वाहन चलाना, मादक पदार्थों का सेवन न करना, सडक़ पर स्टंट न करना, सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग, हेलमेट लगाकर वाहन चलाना, ट्रिपलिंग न करना आदि के बारे में जागरूक किया गया और यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट, स्टिकर वितरित किए गये तथा अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय कुमार द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को हेलमेट देकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। साथ ही लगभग ४० हेलमेट वितरित किये गये। इस मौके पर यातायात पुलिस मौजूद रही।