सफाई कर्मचारियों की बुलायी बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था को लेकर एडीओ पंचायत सख्त दिखायी दिये। उन्होंने सफाई कर्मचारियों की बैठक बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के सभी 64 ग्राम पंचायत में लगातार मिल रहीं सफाई व्यवस्था की लचर व्यवस्थाओं की शिकायतों को लेकर शनिवार को एडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह ने बैठक बुलाई। बैठक में समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने सख्त लहजे में शिकायतों के आधार पर सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि वह अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ कर लें और अपनी आदतों में सुधार लाएं। ऐसा न करने पर कोई भी सफाई कर्मचारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आते हैं, तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी और दंडात्मक कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भी लिखा जाएगा। इससे पहले सभी सफाई कर्मचारी अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ कर लें। जब ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था सतरंग होगी तो अधिकारी भी नाराज नहीं होंगे। एडियो पंचायत कृष्णपाल सिंह ने बताया की समस्त सफाई कर्मचारियों को सरकार इसी बात का वेतन देती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर हाल में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। जिससे कि कोई बीमारी ग्रामीण क्षेत्र में ना हो पाए। उन्होंने कहा कि जो सरकारी आदेशों का सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करेगा, उसके विरुद्ध विभागीय दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर बैठक में मौजूद एडियो पंचायत कृष्णपाल सिंह, अनुराग सिंह तथा सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष दानवीर सिंह यादव, लवलेश यादव, वृंदा प्रसाद, जमुना प्रसाद, रविकांत, छत्रपाल सिंह सहित क्षेत्र के समस्त सफाई कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।