फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विधानसभा अमृतपुर की तहसील सभागार में मतदाता सूची पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन हुआ। विधानसभा मतदाता सूची विशेष पुर्नरीक्षण 1 जनवरी 2025 के आधार पर 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक जारी रहेगा। 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक विशेष अभियान के तिथियां 9, 10, 23, 24 नवम्बर रखी गयी है। समस्त राजनैतिक दलों को बुलाया गया और उनके सुझाव मांगे गये। भाजपा की ओर से प्रभारी मुकेश गुप्ता ने भाग लिया। अपर जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित अधिकारियों ने मतदाता पुर्नरीक्षण के लिए सभी लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते है।