बीडीओ ने निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा- निर्देश
(अनूप चौरसिया)
जलालाबाद, समृद्धि न्यूज़। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का मॉक निपुण असेसमेंट टेस्ट कराया गया। सोमवार को जलालाबाद और गुगरापुर ब्लॉक के समस्त परिषदीय विद्यालयों मे बच्चों का मॉक निपुण असेसमेंट टेस्ट कराया गया। प्रश्नपत्रों के प्रश्नों का उत्तर बच्चों को ओएमआर शीट पर अंकित करना था। जलालाबाद ब्लॉक में कक्षा एक से तीन तक 2135 व गुगरापुर ब्लॉक में 2461 नामांकन छात्र- छात्राओं ने परीक्षा में शत- प्रतिशत प्रतिभाग किया।
आयोजित परीक्षा का निरीक्षण करने के लिए गुगरापुर बीडीओ उमाशंकर साहू ने विद्यालयों में जाकर टेस्ट का जायजा लिया। बीडीओ ने लालपुर, कीरतपुर सहित कुछ विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर जरूरी जानकारियां शिक्षकों से लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीईओ ने कई विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र वर्मा ने बताया कि पहले दिन स्कूल स्तर पर आयोजित इस परीक्षा में कक्षा एक, दो एवं तीन के बच्चे शामिल हुए। कल कक्षा चार से आठ तक के छात्र- छात्राएं निपुण असेस्मेंट टेस्ट (नैट परीक्षा) में प्रतिभाग करेंगे। बताया कि निपुण असेस्मेंट टेस्ट (नैट परीक्षा) परीक्षा ओएमआर सीट पर आधारित है।