नगर मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण, पार्किंग, वेडिंग जोन के संबंध में ली बैठक

बोले सडक़ किनारे की जा रही वाहन पार्किंग पर की जाये कठोर कार्यवाही
ई-रिक्शा चालकों को रुट निर्धारित कर दिया जायेगा कलर कोड
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0वी0के0 सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ के नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण, पार्किंग, वेडिंग जोन व ई-रिक्शा संचालन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा टी0एस0आई0 को निर्देशित किया गया कि जनसामान्य द्वारा सडक़ों व उनके किनारों पर अवैध रूप से की जा रही वाहन पार्किंग पर कठोर कार्यवाही की जाये तथा आवश्यक होने पर वाहनों को क्रेन द्वारा उठाकर पुलिस लाइन में जमा कर दिया जाये। ई-रिक्शा संचालन के संबंध में ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका द्वारा उन्हीं ई-रिक्शा को चलाने के लिये अधिकृत किया जाये जिन पर आगे व पीछे एच0एस0आर0टी0सी0 नंबर प्लेट लगी हो तथा ई-रिक्शा चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो व बीमा व फिटनेस प्रमाण-पत्र एवं टैक्स अद्यतन जमा हो। साइड मिरर लगे हो व ई-रिक्शे में साउंड सिस्टम न लगा हो। ई0ओ0 फर्रुखाबाद द्वारा बताया गया कि नगर में संचालित होने वाले ई-रिक्शा को निर्धारित रुट कर कलर कोड दिया जायेगा। ई-रिक्शा चालक अपना प्रत्यावेदन नगर पालिका में प्रस्तुत कर अपना रुट आवंटित करायें। आर0टी0ओ0 व टी0एस0आई0 द्वारा संयुक्त रूप से अवगत कराया कि किसी भी ई-रिक्शा द्वारा क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाई जाती हैं या माल ढुलाई की जाती है तो उसे सीजकर लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। बैठक में निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट वेंडर पल्ला पार्क व घुमना सब्जी मंडी में आवंटित की गई जगह पर ही बैठें वरना आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त किये जाने के संवंध में शुरू में दो मुख्य मार्गों को चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया गया था। इस संबंध में चर्चा के उपरांत सर्व सम्मति से मऊदरवाजा से चौक व चौक से लाल सराय गेट तक के मार्ग चिन्हित किये गये व उक्त मार्ग पर फड़, ठेला आदि लगाकर अतिक्रमण करने वालों व सभी दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें। नगर पालिका की नाली के पीछे तक सडक़ को अतिक्रमण मुक्त रखें अन्यथा उन पर जुर्माना किया जाएगा व नगर पालिका व संबंधित थाना प्रभारी द्वारा सामान जब्त कर लिया जाएगा। रोहित गोयल द्वारा सुझाव दिया गया किइन मार्गों से जुडऩे वाले ऐसे मार्ग जो वन-वे है। उनको भी अतिक्रमण मुक्त किया जाये। जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। रविवार को नेहरू रोड पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार को लिंजीगंज व मन्नीगंज में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही फतेहगढ़ में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को भी उचित स्थान चिन्हित कर शिफ्ट किये जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन, ई0ओ0 नगर पालिका, जी0एम0 डी0आई0सी0एटी0एस0आई0, रोहित गोयल चैयरमैन आई0आई0ए0, सरल दुबे, द्रवित जैन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *