जलालाबाद, समृद्धि न्यूज़। गौशालाओं में साफ- सफाई, चारे पानी आदि व्यवस्थाओं को परखने के लिए अधिकारियों ने गौशाला पहुँच हकीकत को परखा।मंगलवार को क्षेत्र के अनौगी गौशाला में जिला विकास अधिकारी नरेंद्र दत्त द्विवेदी और मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण में डीडीओ और सीडीओ को साफ- सफाई और सर्दी से बचाव के लिए व्यवस्था ठीक नहीं मिली। जिसको लेकर उन्होंने ग्राम प्रधान सूरज भान एवं सचिव प्रियंका सिंह को फटकार लगाई। निर्देश दिए कि गौशाला की साफ सफाई कराकर व्यवस्था ठीक कराना सुनिश्चित कराएं। और गौवंशो के सर्दी से बचाव के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएं। निर्देश दिए कि गौवंशो के रख- रखाव में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। गौशाला में चल रहे निर्माण कार्य के धीमी गति पर गुणवत्तापूर्ण और तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सोनिया श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत लक्ष्मीराज यादव, सचिव, ग्राम प्रधान सहित आदि रहे।