फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क एल0पी0जी0 सिलेण्डर को वितरण कराये जाने हेतु शासन द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं। जिसके सम्बन्ध में आज दिनंाक 11.11.2024 को जिला पूर्ति अधिकारी की अध्यक्षता में उज्जवला योजना के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी जिसमें जनपद के समस्त गैस वितरक, समस्त क्षेत्रीय बिक्री प्रबन्धक एल0पी0जी, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किये हैं। बैठक में गैस कम्पनी के समस्त बिक्री प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया है कि 167133 उज्जवला के लाभार्थी हंै जिसके सापेक्ष 88423 लाभार्थियों द्वारा इस योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर 2024 से अब तक लाभ प्राप्त किया जा चुका है। उज्जवला गैस लाभार्थियों को गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जायेगा, जिनकी आधार के0वाई0सी0 पूर्ण हो गयी है तथा बैंक खाते से लाभार्थियों का आधार लिंक होने के उपरान्त ही इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। इस योजनान्तर्गत लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण में माह अक्टूबर 2024 से दिसम्बर, 2024 तक है जिन लाभार्थियों द्वारा अभी तक अपने नि:शुल्क गैस सिलेण्डर को प्राप्त नहीं किया गया है, ऐसे लाभार्थियों को सम्बन्धित गैस वितरक द्वारा एक सप्ताह में अवशेष समस्त लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है। वर्तमान में प्रत्येक सिलेण्डर रिफिल का उपभोक्ता मूल्य रु0-842.42/-प्रति सिलेण्डर है। केन्द्र सरकार द्वारा पी0एम0यू0वाई0 के अन्तर्गत अनुमन्य सब्सिडी रुपए 334.78/-प्रति सिलेण्डर है। उपभोक्ताओं को उनके खातों में धनराशि की प्रतिपूर्ति किए जाने हेतु 50 पैसे प्रति सिलेण्डर बैंक विनिमय दर है। तदनुसार नेट उपभोक्ता दर रुपए 508.14/- प्रति सिलेण्डर आंकलित होती है। योजना के अन्तर्गत लाभार्थी सर्वप्रथम गैसे की बुकिंग करने के उपरान्त रू0 842.42 की धनराशि स्वयं जमा करते हुए गैस सिलेण्डर प्राप्त कर लिया गया है एवं आयल कम्पनी के समस्त गैस वितरक यह भी सुनिश्चित कर ले कि जिन लाभार्थियों के बैंक खाते में सब्सिडी की धनराशि अंतरित/ट्रान्सफर नहीं हुई है। उन लाभार्थियों के बैंक खाते में 03 दिवस के अन्दर सब्सिडी अंतरित/ट्रान्सफर होना प्रारम्भ हो जाए। वर्तमान में 05 किग्रा0 के तथा 14.2 किग्रा के सिलेण्डर प्रचलन में हैं, जिसमें 05 किग्रा सिलेण्डरों की संख्या नगण्य है। ऑयल मार्केटिंग कम्पनियों द्वारा वर्तमान में 05 किग्रा के सिलेण्डरों को 14.2 किग्रा के सिलेण्डरों में परिवर्तित करने का विकल्प उपलब्ध है। अत: इस योजना के अन्तर्गत मात्र 14.2 किग्रा0 के उज्जवला लाभार्थियों को नि:शुल्क सिलेण्डरों की सुविधा अनुमन्य होगी। समस्त सेल्स एरिया आफीसर/गैस वितरकों को निर्देशित किया गया है कि वह उज्जवला के अवशेष लाभार्थियों का के0वाईसी0 को अपडेशन कराये जाने हेतु सम्बन्धित ग्राम के सभ्रांत नागरिकों/ग्राम प्रधान/उचित दर विक्रेतागण, गैस एजेन्सी कर्मियों/हॉकरों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। पम्पलेट/दैनिक समाचार पत्रों/सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त योजना का व्यापक प्रसार-प्रचार करना सुनिश्चित करें।