कक्ष निरीक्षकों व केंद्र व्यवस्थापकों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर कक्ष निरीक्षकों व केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों क्रिश्चियन इंटर कालेज, बद्री विशाल डिग्री कालेज, महावीर इंटर कॉलेज नगला खैरबंद, डी.एन. डिग्री कालेज, जी0आई0सी0 फतेहगढ़ का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया। अधिकारियों ने परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कक्ष निरीक्षकों व केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने केंद्र के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा कि वह पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी डियूटी का निर्वाहन करें। लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। सभी परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया गया।