स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रसव संख्या कम होने पर डीएम ने जतायी नाराजगी

जननी सुरक्षा योजना के कंसल्टेंट अतुल गुप्ता को नोटिस जारी
सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले सभी कर्मियों के बनाये जाये पहचान पत्र
जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों पर हो कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने संस्थागत प्रसव की कम संख्या पर नाराजगी जताई। जिन सीएचसी व पीएचसी में जनपद एवरेज से कम प्रसव हुये है उनके प्रभारियों पर आवश्यक कार्यवाही करें, जननी सुरक्षा योजना के कंसल्टेंट अतुल गुप्ता का कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर नोटिस जारी करने के लिये सीएमओ को निर्देशित किया। जननी सुरक्षा योजना में प्रसूताओं के अनुदान भुगतान की खराब स्थिति वाले केंद्रों की जांच व एक सप्ताह में भुगतान पूर्ण करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य समिति की बैठक में कुल 04 प्रस्ताव पेश किये गये। जिसमें नगरीय क्षेत्रों हेतु स्वीकृत 12 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के संचालन के लिये पोर्टल के माध्यम से ड्रग, डायग्नोटिक आदि के क्रय का प्रस्ताव स्वीकार किया गया। जनपद में 04 नवीन एनबीएसयू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद, शमसाबाद, नवाबगंज, बरौन हेतु कुल धनराशि 14,80,000 के आवंटन के भुगतान को स्वीकृति। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कार्यालय में कार्य हेतु 02 कम्प्यूटर मॉनीटर व 02 एचपी लेरजेट प्रिंटर स्कैनर की जैम पोर्टल से खरीद को मंजूरी दी गई। मॉडल इम्यूनाइजेशन सेन्टर डीडब्लूएच डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल हेतु 136700.00 व मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर यूपीएचसी हेतु 94400.00 की दर से आवंटित धनराशि द्वारा स्थापना का प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र निर्गत करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। लोहिया हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की जाँच के लिये सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *