फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एनकोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने निर्देशित किया कि मादक पदार्थों की बिक्री करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर सघन अभियान चलाया जाये। आबकारी विभाग को अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।