पहले गन्ना लेकर आने वाले बैलगाड़ी व ट्रैक्टर चालक को किया सम्मानित
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। क्षेत्रीय विधायक व जिलाधिकारी ने फीता काटकर व हवन पूजन कर दि किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर चीनी मिल जी0एम0 मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार शनिवार को जिलाधिकारी डॉ0 वी0के सिंह ने फीता काटकर चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस मौके पर हवन पूजन भी किया गया। हवन पूजन में क्षेत्रीय विधायक सुरभि, चीनी मिल उपाध्यक्ष सावन कुमार उर्फ जय, उप जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, ब्लाक अनुराधा दुबे, नामित डायरेक्टर अमरदीप दीक्षित, मनोज गंगवार आदि ने भाग लिया। इस दौरान एक वैलगाड़ी व एक ट्रैक्टर से गन्ना लेकर आये किसानों को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। साथ ही उनसे कहा कि कोई भी समस्या हो, तो वह मुझसे कह सकते हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने चीनी मिल के जी0एम0 कुलदीप सिंह को निर्देश दिये कि दलालों का हस्तक्षेप कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जो दलाल मिलेगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जब तक क्षेत्र में गन्ना रहे तब तक मिल को चलायें। पूरा गन्ना समाप्त होने पर ही मिल को बंद किया जाये। इस बार चीनी मिल का लक्ष्य १६ लाख टन रखा गया है। जी0एम0 ने बताया कि चीनी मिल के जनपद में छ: सेंटर संचालित हैं। जिन पर गन्ना खरीद की जायेगी।