आर0आर0सी0 वसूली में शिथिलता बरतने पर हुई कार्यवाही
जिला पंचायत राज अधिकारी से स्पष्टीकरण किया तलब
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आर0आर0सी0 की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आर0आर0सी0 की वसूली कम पाई गई। जिलाधिकारी ने इस पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि आर0आर0सी0 की वसूली का कार्य संतोषजनक नहीं है, ये लापरवाही का घोतक है। डीएम ने कहा कि ग्रामीणों से समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा धनराशि जमा करायें।
जिलाधिकारी द्वारा कार्य में शिथिलता बरतने पर जनपद के सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत का वेतन रोकने के आदेश दिये। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब किया। जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी लोग शासन की मंशा के अनुरुप कार्य करें। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।