जिला पर्यटन एवं सांस्कृति परिषद की डीएम ने ली बैठक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। एजेंडावर परिषद की बैठक का संचालन सदस्य सचिव/जिला पर्यटन सूचनाधिकारी डॉ0 एम0 मकबूल ने किया।
बैठक में सचिव ने परिषद को जनपद में चल रहे पर्यटन विकास कार्यों के संबंध में अवगत कराया। डीएम ने कार्य को समय से, गुणवत्तापूर्ण, मानक एवं विशिष्ता के साथ पूर्ण किए जाने एवं जिन स्थलों पर कार्यों में कमियां है उसे दुरुस्त किए जाने तथा संबंधित कार्यों हेतु गठित टास्कफोर्स के संबंध में प्राप्त आख्या के अनुरूप कार्य की गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाने का निर्देश दिया। जनपद में कतिपय स्थलों पर पर्यटन स्थलों पर साइनेज लगाए जाने का कार्य एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के कार्यालय में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला योजना 2024-25 के अंतर्गत 50 लाख का अनुमोदन सशर्त प्रदान किया गया। 1 सितंबर से एक वर्ष के लिए प्रमुख स्थलों पर सांख्यिकी गणना, जिसमें आने वाले पर्यटकों/यात्रियों से सम्बंधित है के अंतर्गत जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को नामित कर आवश्यक कार्रवाई कराई जाने का निर्देश दिया गया। जनपद में पर्यटन कार्यालय के निर्माण के लिए, जनपद मुख्यालय पर ऑडिटोरियम एवं शहीद स्मारक के निर्माण तथा जनपद की सबसे प्राचीन रामलीला स्थल के चिन्हांकन के संबंध में परिषद द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आवश्यक भूमि उप जिलाधिकारी सदर द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी व भूमि की उपयोगिता के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस संबंध में परिषद द्वारा जनपद में ऑडिटोरियम के निर्माण सहित शहीद स्मारक का निर्माण के संबंध में यथोचित कार्यवाही कराई जाने का निर्देश दिया गया। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, विधायक सुशील कुमार शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, अध्यक्ष नगर पालिका, नगर पंचायत, कायमगंज, सांकिसा/नवाबगंज/समशाबाद, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति, परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण एवं परिषद् में नामित सदस्य भूपेंद्र प्रताप सिंह, शरद चंदेल, सुरेंद्र सिंह सोमवंशी आदि बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *