अच्छा कार्य करने से न केवल छवि अच्छी बनेगी बल्कि समाज में सकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा: राज्यपाल

राज्यपाल से उत्तर प्रदेश कैडर-2023 के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट
 समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से शनिवार को राजभवन में उत्तर प्रदेश कैडर-2023 बैच के 20 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर राज्यपाल ने अधिकारियों से उनका परिचय लिया और उनके कार्यक्षेत्र और अनुभवों की जानकारी प्राप्त की।
राज्यपाल ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे संवेदनशीलता के साथ कार्य करें और जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें।उन्होंने निर्देश दिया कि शिकायतों का त्वरित और पूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि सत्य और नियमों के अनुरूप कार्य करें,गलत का समर्थन न करें और किसी दबाव में आकर निर्णय न लें।राज्यपाल ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार से दूर रहने की सलाह दी और कहा कि समाज सेवा का दृष्टिकोण अपनाएं।उन्होंने सुझाव दिया कि प्रशिक्षु अधिकारियों की पढ़ाई के दौरान अर्जित ज्ञान का उपयोग उनके कार्यक्षेत्रों में किया जाना चाहिए।उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि किसी अधिकारी ने आपदा प्रबंधन का अध्ययन किया है,तो उसे उसी क्षेत्र में तैनाती दी जानी चाहिए ताकि उसके ज्ञान का सदुपयोग हो सके।राज्यपाल ने प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए स्टूडेंट पुलिस कैडेट (सीपीसी) प्रोग्राम का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों और युवाओं को समाज में कानून,शांति,सुरक्षा और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक बनाना है।उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के जरिए विद्यार्थियों को नागरिक जिम्मेदारियों,अनुशासन और नेतृत्व कौशल के साथ समाज सेवा के महत्व को समझने का अवसर मिलता है।राज्यपाल ने प्रशिक्षु अधिकारियों को सुझाव दिया कि वे इस विचारधारा को अपनाएं और स्कूलों में बच्चों के प्रशिक्षण पर जोर दें।इसके माध्यम से बच्चे अपने जीवन में सही दिशा और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं,जिससे वे न केवल एक अच्छे नागरिक बनेंगे बल्कि समाज के विकास में भी रचनात्मक योगदान दे सकेंगे।राज्यपाल ने कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें और यह प्रयास करें कि उन्हें कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि वे समाज के मानसिक, सामाजिक और पर्यावरणीय विकास में सहयोग दें।अच्छा कार्य करने से न केवल उनकी छवि बेहतर बनेगी,बल्कि समाज में सकारात्मक प्रभाव भी पड़ेगा।राज्यपाल ने अधिकारियों को सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनसे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन करने का आह्वान किया।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल, डॉ सुधीर महादेव बोबडे, पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय के अधिकारीगण सहित राजभवन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

राज्यपाल को पुलिस झंडा दिवस पर लगाया गया फ्लैग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को शनिवार को राजभवन में पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर फ्लैग लगाया गया।इस दौरान उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया। राज्यपाल ने पुलिस विभाग को समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने व उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ सुधीर महादेव बोबडे व एसटीएफ चीफ अमिताभ यश सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *