औषधि निरीक्षक और आबकारी निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा

कमियों के निराकरण हेतु दिया गया कारण बताओ नोटिस, कई दुकान बंद कर भागे
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति के नेतृत्व में जनपद के सभी मेडिकल स्टोर्स पर मानकों के अनुरूप औषधियों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद का खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग निरंतर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित कर रहा है। इसी क्रम में आज औषधि निरीक्षक रजत कुमार पाण्डेय एवं आबकारी निरीक्षक गौरव सिंह व टीम के साथ मेडिकल स्टोर्स पर औषधियों की मानकों के अनुरूप पर्याप्त उपलब्धता एवं गुणवत्ता तथा कोडिन युक्त सिरप व अन्य नशीली दवाइयों के दुरूपयोग रोकने के क्रम में प्रदीप मेडिकल स्टोर आबाद नगर, उत्कर्ष मेडिकल स्टोर याकूतगंज एवं प्रकाश मेडिकल स्टोर याकूतगंज व मरियम मेडिकल स्टोर याकूतगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फर्म संचालक द्वारा विक्रय अभिलेख जारी नहीं किया जा रहा था एवं साफ -सफाई की व्यवस्था उचित नहीं पाई गई। सभी प्रतिष्ठान से 10-15 प्रकार की दवाइयां के क्रम विक्रय अभिलेख मांगे गए हैं व मरीज के परिजनों को औषधीय के विक्रय हेतु विक्रय अभिलेख जारी नहीं किया जा रहा था।
सभी फर्म संचालकों को चेतावनी देते हुए बिक्री अभिलेख आवश्यक रूप से जारी करने के निर्देश दिए गए एवं कमियों के निराकरण हेतु कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। हालाँकि नशीली दवाओं का भंडारण नहीं पाया गया। निरीक्षण की सूचना पाते ही मेडिकल संचालक दुकान से शटर गिराकर भागते दिखे। साथ ही औषधि निरीक्षक द्वारा यह अपील की गयी है कि सभी मेडिकल संचालक किसी मरीज को बिना डॉक्टर की पर्ची के नारकोटिक्स श्रेणी की दवाओं का विक्रय नहीं करेगा व मरीज एवं उनके परिजनों द्वारा क्रय की गई औषधीय का बीजक आवश्यक रूप से दें। विक्रय अभिलेख जारी न करना औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के नियमो का उल्लंघन है। जिसके अंतर्गत लाइसेंस का निरस्तीकरण भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *