एन0पी0के0 की 25500 व डी0ए0पी की 28000 बोरी आयी खाद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा किसानों की आलू की फसल की बुबाई की व्यवस्था हेतु किये जा रहे प्रयास के परिणामस्वरुप जनपद में उवर्रक की आमद तेज हो गयी है।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में आज आर0सी0एफ0 कंपनी की एन0पी0के0 25500 बोरी कोरोमण्डल एवं आर0सी0एफ0 कम्पनी की डी0ए0पी0 28000 बोरी तथा मैट्रिक्स कम्पनी की सुपर फास्फेट 16000 बोरी आ गयी हैं। जिसे जनपद के सभी क्षेत्रों के निजी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर भेजा जा रहा है। कायमगंज इफको केंद्र पर डी0ए0पी0 एवं एन0पी0के0 की आपूर्ति आज भी करायी गयी है। सहकारी समितियों एवं इफको केंद्रों हेतु इफको कम्पनी की एन0पी0के0 मात्रा 1381 मैट्रिक टन 27620 बोरी एवं डी0ए0पी0 मात्र 784 मैट्रिक टन 15680 बोरी को प्राथमिकता पर समितियों पर उपलब्ध कराने का निर्देश सहायक निबंधक सहकारिता, जिला प्रबंधक पी0सी0एफ0 एवं इफको के अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उवर्रक है। वह परेशान न हों। यदि कोई विक्रेता उवर्रकों को अधिक मूल्य पर बिक्री करता पाया जायेगा, तो उसके विरुद्ध उवर्रक नियंत्रण आदेश १९८५ के अंतर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।