ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
जलालाबाद, समृद्धि न्यूज़। ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालाबाद के सभागार में ब्लॉक स्तरीय संयुक्त उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सोनिया श्रीवास्तव और खण्डशिक्षा अधिकारी शिवेंद्र कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया।
उन्मुखीकरण कार्यशाला में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित डीबीटी, आपरेशन कायाकल्प योजना, निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विद्यालय में गुणवत्ता परख शिक्षा, बालिका शिक्षा, उच्च प्राथमिक विद्यालयो में जिज्ञासा आधारित शिक्षा, प्री प्राइमरी शिक्षा, वाल वाटिका, विद्यालय प्रबंध समिति के पुनर्गठन एवं दायित्वों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर जानकारी दी। इनके सफल क्रियान्वयन हेतु प्रेरित किया गया।
इस दौरान एआरपी सत्यपाल यादव, जितेंद्र प्रताप सिंह, भोले शंकर चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, संकुल संकुल शिक्षक मदार बक्स, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, कोतवाल सिंह, आलोक दुबे, कमायानीशरण पांडेय, फराह शमीम, अनीता चौधरी, रामप्रकाश, कंप्यूटर ऑपरेटर मोहतशिम सहित आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संकुल अबधनारायण ने किया।