संविधान दिवस पर कलेक्ट्रेट में स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानित

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर व जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की उपस्थिति में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक व जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने डॉ0 भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया व उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रनिधिगण, अधिकारियों व कर्मचारियों ने लखनऊ में लोक भवन में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। संविधान दिवस पर विधायक एवं जिलाधिकारी ने नगर पालिका/नगर पंचायत एवं ग्रामीण स्वच्छता कर्मियों को कंबल एवं मिष्ठान देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। स्थानीय निकाय के कुल 11 स्वच्छता कर्मियों व प्रत्येक विकासखंड से एक-एक कुल 07 अच्छे सफाई का कार्य करने वाले स्वच्छता कर्मियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी व कलेक्ट्रेट व विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *