कायगमंज, समृद्धि न्यूज। जीएसटी टीम के ज्वाइंट कमिश्नर एस.एन. ने जनपद मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, लखनऊ की टीमों के साथ सुबह करीब १० बजे कायमगंज तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी रवेन्द्र सिंह के कार्यालय में बैठक की। काफी देर तक चली बैठक के बाद करीब ३ बजे अधिकारी छापामारी करने के लिए क्षेत्र में निकले। इस दौरान टीम ने जौरा स्थित मेसर्स गोपाल टुबैको इंडस्ट्री, ए.के.ट्रेडर्स, लालपुर स्थित सिद्धि शास्त्रीय ट्रेडर्स, कमलेश ट्रेडिंग कंपनी, आराध्या ट्रेडर्स आदि गोदामों में छापेमारी की। इस दौराम टीम ने किसी को भी अंदर नहीं आने दिया। इसके अलावा कई गोदामें बंद मिली। जिनका ताला तोडऩे का प्रयास किया गया, लेकिन ताला नहीं टूटा। जिस पर टीम वापस लौट गयी। हालांकि टीम ने किसी भी प्रकार की जानकारी मीडिया को नहीं दी। इस दौरान उप जिलाधिकारी रवेन्द्र सिंह परिहार ने छ: टीमें गठित की। इस मौके पर सीओ जय सिंह परिहार, तहसीलदार विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार मनीष वर्माष, मंडी सचिव सहित कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, कम्पिल थाना अध्यक्ष विश्वनाथ आर्य, मेरापुर थाना अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, शमशाबाद थानाध्यक्ष तरुण कुमार सहित सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।