दो दिवसीय पंचायत स्तरीय रबी गोष्ठी व किसान पाठशाला

 द-मिलियन फार्मर्स स्कूल बी.ओ के तहत 4 से 20 दिसम्बर के मध्य अभियान के तहत कराया जा रहा है
ड्यूटी पर लगे कर्मियों की लापरवाही नहीं की जायेगी बर्दाश्त
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपर कृषि निदेशक (प्रसार) उ0प्र0 के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तरीय रबी गोष्ठी/ किसान पाठशाला दो दिवसीय द मिलियन फार्मर्स स्कूल बी.ओ का आयोजन 4 दिसम्बर से 20 दिसम्बर के मध्य अभियान के रुप में कराये जाना है। जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह ने जानकारी के देते हुए बताया कि जनपद की कृषि उत्पादकता बढ़ाये जाने एवं कृषकों की आय में वृद्धि करने की रणनीति के संबंध मे विकास खण्ड की औसत उत्पादकता और सर्वाधिक उत्पादकता के बीच अन्तर का न्यूनतम करने, क्षेत्राच्छादन सर्वाधिक है तथा ऐसे प्रगतिशील कृषकों को कार्यक्रम से सीधे जोडऩा जिनकी उच्च कृषि उत्पादकता पिछले तीन वर्षों में रही हो, ऐसे प्रगतिशील कृषकों का उद्धबोधन जनपद के 344 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय रवी गोष्ठीध/किसान पाठशाला करने के निर्देश प्राप्त हुये है। यह किसान पाठशाला ग्राम पंचायत के पंचायत भवन/प्राथमिक पाठशालाओं, उच्च प्राथमिक पाठशालाओं में अपरान्ह 2 से 5 बजे तक कुल तीन घण्टे का कार्यक्रम करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। जनपद की ग्राम पंचायतों में गोष्ठियों/किसान पाठशाला के आयोजन हेतु निम्नलिखित विन्दुओं पर मानक के अनुसार ड्यूटी पर लगाये गये समस्त कार्मिक कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये है। ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशालाओं के आयोजन में जन-प्रतिनिधियों एवं एफपीओ के सदस्यों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करायें। ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशाला आयोजन के उपरान्त एक मंच की बैनर के साथ सामने की फोटो पर आवश्यक रूप से अपलोड किया जाये। इस कार्यक्रम में प्रति ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/किसान पाठशालाओं में न्यूनतम 80 से 100 कृषकों की सहभागिता करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में स्थानीय परिस्थितियों/एग्री क्लाइमेटिक जोन के अनुसार प्रमुख विषयों/फसलों के सम्बन्ध में कृषकों को जागरूक करना/क्षमता निर्माण के साथ-साथ अन्य विषयों दलहन, तिलहन, निलेट्स, प्राकृतिक खेती, पराली प्रबन्धन आदि विषयों को आवश्यकतानुसार सम्मिलित किया जाये। प्रतियोगिता पुरस्कार हेतु कृषकों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित करायी जाये तथा प्रतियोगिता में पुरस्कार हेतु अनुमन्य धनराशि 500 प्रतिग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/पाठशाला जैव कीटनाशी, कवकनाशी एवं शाकभाजी के बीजों को दिया जाये। कार्यक्रम में नामित 02 प्रगतिशील कृषकों को प्रथम दिवस में एक कृषक एवं द्वितीय दिवस में द्वितीय कृषक द्वारा पहले आधा घण्टा उदबोधन कराया जाये। पिछले तीन वर्ष की सर्वाधिक उत्पादकता प्राप्त करने वाले 5 प्रगतिशील कृषकों का चयन किया जाये। जिनको वि0खण्ड/जनपद/राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया हो। इन्ही चयनित प्रगतिशील कृषकों एवं कृृषि सखियों आदि को ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठीयों/किसान पाठशालाओं में उदबोधन कराया जाये। ग्राम प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि की सहभागिता व कृषकों की उपस्थिति पंजिका ग्राम प्रधान के द्वारा अनिवार्य रूप से सत्यापित होना चाहिये। ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी, किसान पाठशालाओं के आयोजन में ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि की सामान्य रूप से सहभागिता करायी जा सकती है, परन्तु कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरस्कृत/प्रगतिशील कृषकों द्वारा ही करायी जाये। प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु दो रबी फसलों को चिन्हाकिंत करने के उपरान्त उन्ही पर फोकस करते हुये पाठशाला/गोष्ठी में कृषकों को नवीनतम जानकारी देने हेतु चर्चा की जाये। पाठशाला के आयोजन में ग्राम पंचायत पर उपलब्धता के आधार पर एफपीओ के अध्यक्ष/सदस्य से वार्ता कराया जाना सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि इस पाठशाला के आयोजन में जिन कर्मियों को लगाया गया है उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई लापरवाही अगर की जाती है तो उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *