11 बजे तक हुई 18.14 फीसदी वोटिंग
महाराष्ट्र में 11 बजे तक 18.14 फीसदी वोटिंग हुई है। राज्य में सबसे ज्यादा 30 फीसदी वोटिंग गढ़चिरौली में हुई है, जबकि सबसे कम नांदेड़ में 13.67 फीसदी वोटिंग हुई है।
मतदान करने पहुंचे उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वर्ली विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना-यूबीटी के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे के लिए मतदान करने पहुंचे।
#WATCH | Former Maharashtra CM and Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray, his wife Rashmi Thackeray and their son and party leader Aaditya Thackeray arrive at a polling station in Mumbai to cast their votes for #MaharashtraAssemblyElections pic.twitter.com/CVpmtpkc4q
— ANI (@ANI) November 20, 2024
सीएम शिंदे ने परिवार के साथ डाला वोट
महाराष्ट्र CM और कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार एकनाथ शिंदे अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे। मतदान के बाद शिंदे ने परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
#WATCH | Thane: Maharashtra CM Eknath Shinde along with his family show their inked fingers after casting vote for #MaharashtraElections2024 pic.twitter.com/G09rn5nhm2
— ANI (@ANI) November 20, 2024
हम अच्छे बहुमत से जीतेंगे: गडकरी
नागपुर में वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र देश का एक प्रगतिशील और समृद्ध राज्य है. इस राज्य में सबसे ज्यादा विदेशी निवेश आता है और यहां कृषि निर्यात भी बढ़ रहा है. यह देश के लिए एक रोल मॉडल राज्य है. एक अच्छी सरकार और अच्छा नेतृत्व महाराष्ट्र का भविष्य बदल सकता है. आज लोकतंत्र का त्योहार है, मैं लोगों से वोट करने और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने की अपील करता हूं. हम महाराष्ट्र में अच्छे बहुमत से जीतेंगे.
कम वोटिंग पर क्या बोले पवार?
एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र का भविष्य तय करेंगे. पुणे जिले के बारामती शहर में वोट डालने के बाद पवार ने कहा कि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा, यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह महाराष्ट्र का भविष्य तय करेगा. मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे घरों से बाहर निकलें और मतदान करें. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, यह अच्छी बात नहीं है कि महाराष्ट्र में मतदान प्रतिशत पूर्वोत्तर के छोटे राज्यों से कम है.