शिकायत के बाद यूपी में 3 जगहों पर एक्शन, 7 पुलिसवाले सस्पेंड, करहल सीट पर 44.64 प्रतिशत मतदान

एक पुलिसकर्मी निलंबित, तीन को ड्यूटी से हटाया

कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का पालन न करना कर्मियों को भारी पड़ गया। शिकायत के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने एक कर्मी के निलंबित और तीन को ड्यूटी को हटा दिया है। प्रशासन का कहना है कि कुछ के खिलाफ जांच चल रही है।  सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने भाजपा और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 39 बूथों पर अराजकता फैलाई हुई है। उनके मतदाताओं को मतदान से रोका जा रहा है। भाजपा समर्थकों को वोट डालने की अनुमति है लेकिन मुस्लिम इलाकों में वोटिंग रोकी जा रही है। रिजवान ने कहा कि पुलिस-प्रशासन ने पूरे इलाके को कैप्चर कर लिया है। केवल भाजपा की लाल पर्ची वाले मतदाताओं को ही वोट डालने दिया जा रहा है।  उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने लाइन में खड़े मतदाताओं को पीटकर भगा दिया। उनके पोलिंग एजेंट को बूथ पर बैठने से रोका गया। प्रशासन ने सपा प्रत्याशी के आरोपों के पहले खारिज किया। इसके बाद कुछ कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की।

करहल सीट पर 44.64 प्रतिशत मतदान

यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक कटेहरी विधानसभा में 49.43% मतदान हुआ है. मिर्जापुर की मझवां सीट पर 3 बजे तक 43.64 प्रतिशत वोट पड़े हैं. कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर 40.29 प्रतिशत और मैनपुरी की करहल सीट पर 44.64 प्रतिशत और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 49.06 % मतदान हुआ है.मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव रद्द करने की मांग. उनका आरोप है कि बाहरी गुंडे और पुलिस मिलकर वोट डाल रही है. स्पेशल लाल पर्ची से वोट डाले जा रहे हैं.

माफियागिरी से बाज नहीं आ रही है सपा: ब्रजेश पाठक

यूपी में उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच करहल में दलित समुदाय की एक बेटी की हत्या कर दी गई है. इसको लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला. पाठक ने कहा कि सपा अपनी माफियागिरी से बाज नहीं आ रही है. सपा के गुंडे जनता को धमका रहे हैं. सपा को उसके कुकृत्यों की सजा मिली है. करहल क्षेत्र में बीजेपी को वोट देने की बात कहने पर दलित बेटी की हत्या कर दी गई. प्रशांत यादव नाम का शख्स बेटी को लेकर गया था. सपा केवल परिवार की पार्टी है. ये केवल पीडीए-पीडीए चिल्लाते है लेकिन इनका पिछड़े समाज से कोई लेना-देना नहीं है.

हमारी शिकायत पर अधिकारी सस्पेंड हुए: डिंपल यादव

सपा की नेता डिंपल यादव ने कहा कि हमारी शिकायत के बाद अधिकारी सस्पेंड हुए हैं. हमने और भी वीडियो भेजे हैं, उम्मीद है एक्शन होगा. डिंपल यादव ने कहा कि हमने देखा है शासन और प्रशासन बीजेपी का साथ दे रहा है.

यूपी में तीन जगहों पर एक्शन

कानपुर के सीसामऊ में दो पुलिस वाले सस्पेंड किए गए हैं. मतदाता पहचान पत्र चेकिंग पर दो SI सस्पेंड किए गए हैं. मुजफ्फरनगर में भी चुनाव आयोग का एक्शन हुआ है. ECI की गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 2 दारोगा को निलंबित किया गया है. वहीं एसएसपी मुरादाबाद ने शिकायत मिलने पर कुंदरकी में एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों को ड्यूटी से हटाया. तीनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. मतदान स्थल पर शिकायत मिलने के बाद ये एक्शन हुआ है.

दो सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

वोटिंग के बीच मुजफ्फरनगर के दो सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. अधिकारियों का नाम नीरज कुमार और ओमपाल सिंह है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *