पूर्वोत्तर रेलवे की बैठक में सांसद के प्रतिनिधि के रुप में अनूप मिश्रा ने लिया भाग
फर्रुखाबाद से शमशाबाद के बीच की गति बढ़ाये जाने का रखा सुझाव
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सांसद मुकेश राजपूत के प्रतिनिधि अनूप मिश्रा ने बरेली पूर्वोत्तर रेलवे की बैठक में भाग लिया। रेलवे के महाप्रंधक की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। प्रतिनिधि अनूप मिश्रा ने फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी रेलवे की समस्याओं को बैठक में उठाया। फर्रुखाबाद को विकास की ओर ले जाने के लिए सुझाव रखे। फर्रुखाबाद-शमशाबाद रेल खण्ड पर धीमी गति बताते हुए वर्तमान में शमशाबाद के बीच टे्रन की गति औसतन 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटा है। इसकी गति बढ़ाते हुए 80 किलो मीटर प्रति घंटा करने का सुझाव दिया। साथ ही टै्रक पर सिंगनल प्रणाली में सुधार की मांग की। फर्रुखाबाद से दिल्ली के लिए एक नई टे्रन की सेवा शुरु करने की मांग की गई। जिससे स्थानीय व्यापारियों एवं आमजन को दिल्ली जाने के लिए सुविधा मिल सकें और विभिन्न गतिविधियों के तहत लोगों को दिल्ली आना-जाना लगा रहता है जिससे उन्हे सुविधा हो सके। फर्रुखाबाद जंक्शन पर सुविधाओं का विस्तार और बढ़ाया जाये। बेटिंग रुम में बैठने के साथ स्वच्छ पानी आदि की व्यवस्था हो। प्लेटफार्म-2 व 3 पर यात्रियों के लिए छतें और अंडर पास ओवरब्रिज बनाने की अपील की गई। टै्रफिक डाटा बताते हुए फर्रुखाबाद जंक्शन पर प्रतिदिन 24 ट्रेनों का संचालन होता है। जिसमें १० एक्सप्रेस व १५ पैसेंजर टे्रन शामिल है। प्रतिदिन १५ हजार से २० हजार लोग सफर करते है। जिससे सालाना आय 12 करोड़ के लगभग राजस्व प्राप्त होता है। महाप्रबंधक ने सांसद प्रतिनिधि अनूप मिश्रा की सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता दी और विचार करने के लिए कहा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इन सुझावों पर ध्यान रखा जायेगा। जिससे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का और सुधार होगा, क्षेत्र के आर्थिक विकासों में गति मिलेगी।