फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। डीपीवीपी उ0मा0 विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर स्वछता पखवाड़ा के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता व निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप ने स्वच्छता अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया। डीपीवीपी स्कूल पहुंचकर जिलाध्यक्ष ने झाडू लगाकर साफ-सफाई की। अनिल कश्यप ने कूड़ा एकत्र किया। साथ ही विद्यालय परिसर में पौधे लगाये गये। इस मौके पर प्रधानाचार्य आशीष कुमार, सुनील रावत, कृष्ण मुरारी राजपूत, पीयूष त्रिपाठी, जावेश राठौर, संजीव गुप्ता के अलावा विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र मौजूद रहे।