जिले में पूरा ब्लॉक से हुई ग्राम पंचायत चौपाल के आयोजन की शुरुआत,पहली चौपाल में सुनी गई करीब साढ़े चार सौ जन शिकायतें,अधिकांश का समाधान मौके पर
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। जन समस्याओं के शत प्रतिशत निस्तारण के उद्देश्य से पहली बार विकासखंड पूरा बाजार अंतर्गत मड़ना ग्राम सभा में ग्राम पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया।इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ब्लॉक में होने वाली जनसुनवाई से वंचित रहे लोगों की समस्याएं सुनना तथा लंबित जनसमस्याओं को समझना के समाधान हेतु सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था।चौपाल के आयोजक ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह तथा बतौर अतिथि नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता मौजूद रहे।इन दोनों जनप्रतिनिधियों द्वारा एक एक कर करीब साढ़े चार सौ शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया, अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा किसी कारण से निस्तारित न हो पा रही समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग के मौजूद अधिकारियों को सप्ताह भर का समय दिया गया है।ग्राम पंचायत चौपाल के समाप्त होने पर ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने बताया कि “समाधान दिवस के दौरान ब्लॉक पर न तो शत प्रतिशत शिकायतकर्ताओं की सुनवाई हो पा रही थी और न शत प्रतिशत समस्याओं का समाधान हो पा रहा था।मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप “सरकार पहुंचेगी ग्रामीणों के द्वारा” अभियान के अंतर्गत अब गांव गांव आयोजित की जाएगी ग्राम पंचायत चौपाल। इस चौपाल में सभी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों और विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी तथा जन समस्याएं सुन कर उनका शत प्रतिशत निराकरण कराया जाएगा।श्री सिंह के मुताबिक पहली ग्राम पंचायत चौपाल के आयोजन के दौरान करीब चार सौ से अधिक जनसमस्याओं की सुनवाई की गई है तथा अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया है।लंबित जन शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सप्ताह भर की मोहलत दी गई है।अगली ग्राम पंचायत चौपाल में लंबित जन समस्याओं के समाधान के प्रगति की समीक्षा की जाएगी।विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण और किसान देश की रीढ़ हैं और उनके विकास से ही समाज और राष्ट्र का समग्र विकास संभव है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने गरीब और असहाय लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं,जिनसे उन्हें राहत मिल रही है।उन्होंने ब्लॉक के आम जनमानस की समस्याओं के निराकरण को लेकर ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह के द्वारा शुरू की गई मुहिम की मुक्त कंठ से सराहना की।ग्राम पंचायत चौपाल में मुख्य रूप से ब्लाक के सेक्रेटरी,सभी ग्राम सभाओं के प्रधान सभी ग्राम सभाओं विभागों के एडीओ व लेखपालों के अलावा गन्ना समिति चेयरमैन दीपेंद्र सिंह,खंड विकास अधिकारी पूरा अनुराग सिंह, एडीओ पंचायत रवींद्र वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी विवेक सिंह,सहकारी अधिकारी शैलेंद्र तिवारी,कृषि अधिकारी आशीष कुमार पांडेय,ग्राम सचिव नीरज सिंह सहित अन्य विभागों अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।