फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अमृतपुर में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन विधान सभा अध्यक्ष त्रिपुरेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि कानपुर मण्डल प्रभारी विजय भास्कर, जिला प्रभारी सर्वेश भारती व जिलाध्यक्ष आरडी बौद्ध ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। 9 अक्टूबर को होने वाले मान्यवर काशीराम के परिनिर्वाण दिवस के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही आगामी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को जिताने के लिए रणनीति बनी। सेक्टर एवं बूथों पर जाकर कैडर कैम्प के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर सीताराम गौतम, बृजेश फौजी, देवेन्द्र कुमार, ज्ञानदीप माथुर, अजय पाल गौतम, योगेन्द्र सिंह आदि लोग मौैजूद रहे।